नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा रविवार को काफी लंबे समय बाद पब्लिक में दिखाई दीं। जय श्री राम के नारों के बीच उन्हें हाथ में भगवा झंडा थामे देखा गया। उनके साथ लोगों की भारी भीड़ थी। नूपुर शर्मा ने इस दौरान हरे रंग की साड़ी के ऊपर लॉन्ग ओवरकोट पहन रखा था। वह दिल्ली में एक हिंदू संगठन की ओर से निकाली गई यात्रा में शिरकत करने पहुंची थीं। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देशभर में तमाम हिंदूवादी संगठन यात्राएं निकाल रहे हैं। नूपुर शर्मा जिस यात्रा में पहुंची थी, वह भी उन्हीं में से एक थी। नूपुर शर्मा को बीजेपी निष्कासित कर चुकी है