वॉशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने यमन पर रातोंरात हमले को मंजूरी देकर संविधान का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ अमेरिका के कई नेताओं ने सार्वजनिक बयानबाजी भी की है। लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी कानून के प्रावधान व्हाइट हाउस को सीमित विदेशी सैन्य कार्रवाई शुरू करने का अधिकार देते हैं। ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में विदेश नीति में शोध के डायरेक्टर माइकल ओ’हानलोन ने कहा कि वास्तव में यह बाइडन को इस तरह की कार्रवाई से रोकने का कोई मजबूत मामला नहीं है। उनके कहने का अर्थ है कि बाइडन इतने छोटे सैन्य अभियान का आदेश बिना कांग्रेस की सहमति के भी दे सकते हैं।