इंदौर: भारत के खिलाफ अपने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद अफगानिस्तान को दूसरे मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (34 गेंद में 68 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 63 रन) के शानदार अर्धशतकों के बूते भारत ने 26 गेंद पहले छह विकेट के बड़े अंतर से मैदान मार लिया। तीन मैच की टी-20 सीरीज में भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी, ऐसे में सीरीज पर भी मैन इन ब्लूज को कब्जा हो गया। भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टी-20 में छह विकेट से जीत दर्ज की थी। अब श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में 17 जनवरी को खेला जाएगा।