दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर नीतेजे घोषित हो चुकी हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को सफलता हाथ लगी है। आप ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर अपना परचम लहरा दिया है। आप के नेता संजय सिंह, एनडी गुप्ता और पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर कई नेताओं ने दावेदारी ठोकी थी। हालांकि, गुरुवार को पर्चा दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारें ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।