‘इंडिया’ की मीटिंग में All Set! क्या नीतीश को मिलेगी खुशखबरी

‘इंडिया’ की मीटिंग में All Set! क्या नीतीश को मिलेगी खुशखबरी

पटना: क्या संयोजक-संयोजक के खेल का आज पटाक्षेप होगा? या फिर इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार खरमास के बाद राजनीत को कोई नया मोड़ देकर देश में उथल-पुथल मचा देंगे? इस फलसफे पर जदयू के राजनीतिक सलाहकारों के लिए दिल्ली में I.N.D.I.A की हो रही वर्चुअल बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक में नीतीश कुमार को तरजीह नहीं मिलती है तो जदयू के रणनीतिकार किसी नए राजनीतिक धरातल का सूत्रपात भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *