पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। इसमें अब एक महीने से भी कम समय बाकी है। चुनाव के ज़रिए यह भी तय हो जाएगा कि पाकिस्तान का अगला पीएम कौन बनेगा। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में चुनाव कराने की मांग चल रही है और अगले महीने पाकिस्तान में चुनाव हो जाएंगे। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता चुनाव में उम्मीदवार हैं, जिनमें पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ का नाम भी शामिल है। नवाज़ सबसे लंबे समय तक पाकिस्तान के पीएम रहे हैं और आगामी चुनाव में भी मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ पर चुनाव लड़ने के लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया था। पर हाल ही में कुछ चौंका देने वाला हुआ है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने अचानक इस्तीफा दे दिया है।