नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ने बायजू में अपने शेयरों की कीमत में तीसरी बार कटौती की है। ब्लैकरॉक ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी जानकारी में कहा कि बायजू में उसके शेयरों की कीमत 209.57 डॉलर प्रति शेयर है। ब्लैकरॉक की बायजू में एक फीसदी से कम हिस्सेदारी है। इस वैल्यू पर बायजू का वैल्यूएशन करीब एक अरब डॉलर बैठता है। इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में ब्लैकरॉक ने बायजू की वैल्यू 8.2 अरब डॉलर आंकी थी।