कानपुर: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पांच साल बाद फर्स्ट क्लास घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया के लिए लाल गेंद क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे। ऐसे में वापसी के साथ ही भुवी ने एक बार फिर से अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मुकाबले में भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कमाल दिखाया कि सब देखते रह गए हैं।
बंगाल के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए यूपी के लिए पंजा खोल दिया। भुवी ने टीम के लिए पहली पहली पारी में 13.5 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 25 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले।