BYJUS के फर्जी विज्ञापन से जुड़े मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और फुटबॉलर मेसी समेत सात लोगों को जारी किया गया था। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के उपभोक्ता आयोग की तरफ से ये नोटिस पिछले साल नवंबर में जारी किया गया था जिसपर आज 12 जनवरी को सुनवाई होनी थी। इसी मामले में शाहरुख और फुटबॉलर मेसी समेत सात लोगों ने अपने अधिवक्ता के जरिए से उपस्तिथि दर्ज करवाई। अब इस मामले में 12 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।
आपको बता दे कि यह मामला सेवा में कमी और फर्जी विज्ञापन से जुड़ा हुआ है। ये मामला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत सेवा में कमी और फर्जी विज्ञापन से जुड़ा है, जो उपभोक्ता संरक्षण कानून के खिलाफ है।