हिजबुल्लाह ने मंगलवार को लेबनान में तैनात विस्फोटक ड्रोन के साथ इजरायली सेना के अड्डे पर भीषण हमला किया। इसे लेबनान पर इजरायली हमलों के बाद हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इजरायल ने 7 अक्टूबर के बाद से लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में हिजबुल्लाह के कई शीर्ष कमांडरों के अलावा करीब 200 लड़ाके मारे गए हैं। इजरायली हमलों में बेरूत में हमास का टॉप कमांडर सालेह अल अरौरी भी मारा गया था। इसके बाद से ही हिजबुल्लाह ने कई बार इजरायल के हमले का जवाब देने की कसमें खाई थी। मंगलवार को भी एक इजरायली हमले में दक्षिण लेबनान में तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए थे।