अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर कोच राहुल द्रविड़ ने सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बातें चल रही थी कि ईशान और अय्यर को अनुशासनहीनता के कारण टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने इस तरह की सभी खबरों को झुठला दिया है। राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले यह साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं है।
ईशान किशन को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है। ईशान ने आराम के लिए ब्रेक लिया है। यही कारण है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन पर किसी तरह के अनुशासनहीनता के लिए एक्शन नहीं लिया गया है।