गुजरात में इस जगह सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएगा टाटा ग्रुप,किया ये बड़ा ऐलान

गुजरात में इस जगह सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएगा टाटा ग्रुप,किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10 वां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 चल रहा है। ह दो दिवसीय समिट 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस समिट में टाटा समूह ने बड़ा ऐलान किया है। टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट निर्माण करेगा। इसी के साथ टाटा ग्रुप साणंद में लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए फैक्ट्री लगाएगा। टाटा ग्रुप ने गुजरात में एक अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट बनाने की योजना की बुधवार को घोषणा की है। इससे भारत को एक वैश्विक चिप हब बनने में मदद मिलेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोलते हुए कहा कि टाटा समूह राज्य के धोलेरा में एक बड़े सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट को अंतिम रूप देने और घोषणा करने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *