संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने इतिहास रच दिया है, जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदार की चर्चा हर किसी के जुबान पर है। हालांकि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने बॉबी को साइन तो कर लिया था लेकिन उन्हें काफी समय तक शूटिंग के लिए उन्होंने कॉल नहीं किया जिस वजह से एक्टर काफी परेशान हो गए थे। यहां बता दें कि बॉबी को तब तक ये पता ही नहीं था कि इस फिल्म में उनके लिए एक भी डायलॉग नहीं रखा गया है।
संदीप अपनी फिल्म की कहानी को अलग ढंग से कहने वाले अंदाज को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म अब दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है और ये साल 2023 के साथ ही बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है।