‘बिग बॉस 17’ के अंदर अगर कुछ सबसे खराब हुआ है तो वो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता हुआ है। दोनों ने जिस बॉन्डिंग को दिखाते हुए शो में एंट्री ली थी वो घर के अंदर पहुंचने के साथ ही बिखरने लगी। अब शो को खत्म होने में जहां कुछ ही दिन रह गए हैं वहीं इस शो के कंटेस्टेंट्स के घरवालों को एंट्री मिलने लगी है। इस शो में विक्की की मां रंजना जैन भी पहुंचीं और अंकिता लोखंडे की मां वंदना भी। अब दोनों की मां ने बताया कि शो के अंदर कैसा एक्सपीरियंस रहा।
विक्की जैन की मां रंजना जैन से जब पूछा गया कि बहू का काम शो में कैसा चल रहा है तो उन्होंने जवाब में कहा- बहुत अच्छा चल रहा है। हालांकि, वो थोड़ी मायूस दिखीं तो उन्होंने बताया कि शो के कंटेस्टेंट्स के साथ उन्होंने पूरी रात मस्ती की तो उनकी नींद पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा- बहू तो बहुत अच्छी है लेकिन अभी थोड़ा दिख नहीं रही उनकी अच्छाई। उन्होंने कहा,’समझा के आए हैं कि बेटा जितने दिन बचे हैं, थोड़ा अच्छाई की प्रतिमूर्ति बन जाओ, अब देखते हैं क्या करती है।’