लालू का हथियार उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल करेगी BJP

लालू का हथियार उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल करेगी BJP

एनडीए गठबंधन से जदयू के जाने के बाद सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारों के साथ बीजेपी के निशाने पर एमवाई समीकरण रहा है। करीब तीन दशक से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के एमवाई समीकरण से वाई समीकरण यानी यादव को का रुख भाजपा की तरफ मोड़ने को ले कर अक्सर नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं । पर एक बड़ी आबादी अभी भी राजद की थाती रही है। इस बार भाजपा एक नए प्रयोग के तहत यादव जाति के मतों का रुख मोड़ने में लगी है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बिहार की धरा पर उतारने जा रही है। यह कितना कारगर होगा। ये लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *