तेल अवीव: इजरायल की सेना ने लेबनान के अंदर ड्रोन हमला करके हमास के वरिष्ठ नेता नेता सालेह अल अरोउरी की हत्या कर दी है। इससे पहले इजरायल की सरकार ने धमकी दी थी कि दुनिया के हर कोने में जहां इजरायल पर हमले करने वाले हमास आतंकी छिपे हैं, उनका खात्मा करके ही वह दम लेगा। यही नहीं इजरायल ने अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद को भी पहली बार पूरी दुनिया में तैनात किया हुआ है। इस बीच सालेह की हत्या के बाद जॉर्डन से लेकर लेबनान तक जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे अब गाजा युद्ध के पूरे खाड़ी में भड़कने का खतरा पैदा हो गया है।