देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी के लिए पिछले साल किसी दुस्वप्न से कम नहीं था। 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट ने उनकी दुनिया हिलाकर रख दी थी। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले ग्रुप के शेयर रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे थे। अडानी भी अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने सबकुछ पलट दिया। ग्रुप का मार्केट कैप आधा रह गया और अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए। मगर नया साल अडानी के लिए खुशियां लेकर आया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है, शेयर कुलांचे मार रहे हैं, ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है और अडानी फिर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रहे हैं।