2023 में, सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइगर 3’ के साथ दिवाली सीजन पर राज किया। इसने वास्तव में सुपरस्टार को स्क्रीन पर वापस देखने के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है। वहीं सलमान खान ने भी अपने फैन्स को बिना लंबा इंतजार कराए अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान कर दिया, जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनकी अगली फिल्म है। इस फिल्म का टाइटल ‘द बुल’ है। टीम ने 29 दिसंबर को मुंबई में मुहुर्त के बाद अपने शॉट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं। इसके लिए वह पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।