नई दिल्ली: पिछले साल घरेलू शेयर बाजार में करीब 20 फीसदी तेजी आई और बीएसई के मार्केट कैप यानी निवेशकों की वेल्थ में 85 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सरकारी कंपनियों का करीब 20 फीसदी हिस्सा है। पिछले साल सरकारी कंपनियों के मार्केट कैप में 16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। कुल 65 सरकारी कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप इस दौरान 45 फीसदी उछल गया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सरकारी कंपनियों की मार्केट वैल्यू 15.8 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 50.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। इससे सरकार को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि उसकी इन कंपनियों में मैज्योरिटी हिस्सेदारी है।