साल 2023 दो भारतीय सितारों के लिए जबरदस्त रहा है। एक तरफ जहां शाहरुख खान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ से ब्लॉकबस्टर कमबैक किया, वहीं 2017 के बाद से एक हिट लिए तरस रहे प्रभास ने ‘सलार’ से बंपर वापसी की है। ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के पिटने के बाद उनकी यह नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नई इबारत लिख रही है। 10 दिनों में ‘सलार’ जहां वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं देश में भी यह नए साल के पहले दिन 350 करोड़ की कमाई पार कर जाएगी। शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से भी कम कमाई की थी, वहीं वीकेंड में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। 21 दिसंबर को रिलीज ‘सलार’ ने अपने रविवार को शुक्रवार के मुकाबले 50% से भी अधिक कारोबार किया है।
