रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया। हालांकि मंत्रिमंडल गठन के बाद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सकता है। सीएम विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को उनके विभाग न मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि विभागों के आवंटन नहीं होने से सीएम विष्णु पर दोतरफा दबाव बना हुआ है। एक ओर विपक्ष उन पर निर्णय नहीं ले पाने की बात कह कर दबाव बना रहा है। वहीं दूसरी ओर रमन सरकार में मंत्री रहे पार्टी के कद्दावर नेताओं और कई मौजूदा विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से उनके समर्थकों का दबाव है।
इधर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए विष्णु सरकार अपने घोषणा पत्र को पूरा करने में जुट गई है। इसके लिए ‘मिशन 100’ की घोषणा की है। इसमें राज्य सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना निर्धारित कर दी गई है। हालांकि मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं होने की वजह से संबंधित विभाग के अधिकारी पशोपेश में है। अधिकारी विभागीय कामों के लिए दिशा निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।