पटना: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार एक बार फिर पार्टी के नए अध्यक्ष बन गए। रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ललन सिंह को पद से हटाने की तैयारी पिछले कुछ महीनों से कर रहे थे। हालांकि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने ललन सिंह को किनारा लगाया, उसके अंदर की कहानी हैरान करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो ललन सिंह तो आरसीपी से भी भयंकर पार्टी के अंदर ऑपरेशन चला रहे थे। जिसकी भनक नीतीश कुमार को लग गई थी।
