रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक स्पेशल इंटरव्यू में टीओआई को बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान माओवादियों का ‘पोषण’ किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार उग्रवाद को जड़ से खत्म कर देगी और बस्तर में स्थिरता और विकास लाएगी।छत्तीसगढ़ की स्थिति से एक्सपीरियंस साई ने कहा, ‘मेरी सरकार माओवादियों से डटकर मुकाबला करने की अपनी कमिटमेंट पर टिकी हुई है। यदि वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है।’ साय ने आगे कहा कि यदि वे बातचीत में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें आगे आने दें। हम इस पर विचार करेंगे।