पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में छाए एक्टर मंसूर अली खान को बड़ा झटका लगा है। मद्रास हाई कोर्ट ने मंसूर अली खान पर न सिर्फ एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, बल्कि एक्टर अब तृषा कृष्णन के खिलाफ मानहानि का केस भी नहीं कर पाएंगे। दरअसल मंसूर ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर एक विवादित कमेंट किया, जिसके बाद वह पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रडार पर आ गए थे। इसके बाद मंसूर ने तृषा कृष्णन के अलावा चिरंजीवी और खुशबू के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि उन्हें इन लोगों से मुआवजा दिलवाया जाए।