नई दिल्ली: शेयर बाजार में बीते दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। अगर आप इन आईपीओ में निवेश नहीं कर पाए हैं तो निराश न हों। अब जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक सहित कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आने वाली हैं। इन कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। आप भी आईपीओ में निवेश करके बंपर कमाई कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए आज यानी शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। ओला का ये आईपीओ करीब 20 साल के लंबे समय के बाद किसी ऑटो कंपनी की ओर से लाया जा रहा पहला आईपीओ होगा। इससे पहले साल 2003 में कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ओर से आईपीओ लाया गया था।
शेयर बाजार में बीते दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से कई में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। अब ओला इलेक्ट्रिक और ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग भी अपने आईपीओ लाने जा रही हैं। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ करीब 20 साल बाद किसी ऑटो कंपनी द्वारा लाया जा रहा पहला आईपीओ होगा।