टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादियों की हत्या को लेकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी धरती पर एक सिख ‘अलगाववादी’ को मारने की साजिश में एक भारतीय नागरिक को दोषी ठहराए जाने के बाद भारत के साथ कनाडा के संबंधों में भारी बदलाव आया है। ट्रूडो ने सीबीसी न्यूज चैनल को साल के अंत में दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिकी अभियोग ने नरेंद्र मोदी सरकार को अधिक शांत रुख अपनाने के लिए राजी कर लिया है। अमेरिका ने कुछ दिनों पहले एक भारतीय नागरिक पर खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।