भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कम समय तक ही रह पाये। आईसीसी की ओर बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने उन्हें पहले स्थान से हटा दिया। शुभमन ने पिछले महीने वनडे विश्व कप के दौरान रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने हालांकि विश्व कप के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला है। बाबर 824 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पहुंच गये जबकि शुभमन (810) दूसरे स्थान पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने की वजह से गिल को नुकसान हुआ है। वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने भी कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उनकी टीम का कोई मुकाबला भी नहीं हुआ। इसकी वजह से उनकी रेटिंग पहले जितनी ही है। रैंकिंग में गिल के बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं। श्रेयस अय्यर 12वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि लोकेश राहुल एक स्थान के सुधार के साथ 16वें पायदान पर आ गये हैं।