छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शिकस्त देकर बहुमत हासिल किया। बीजेपी ने राज्य की 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब राज्य में आदिवासी नेता विष्णु देव साय ने 13 दिसंबर बुधवार को सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली। इस समारोह में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए।इसके पाद सबकी नजरें विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल पर लगी है। लोग जानना चाहते हैं कि उनके मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी? इस सवाल का बीते रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवाब दिया। विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा चेहरों को जगह मिलेगी। जल्द सभी के नाम क्लियर कर दिए जाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी ने जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में चल रहे नामों पर चौंकाते हुए फैसला लिया, वैसा ही कुछ मंत्रिमंडल में देखने को मिल सकता है।
