क्रिसमस और नए साल से पहले देश में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। इसके मद्देनजर सरकार अलर्ट मोड़ पर है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि भारत में अब तक Covid-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के 21 नए केस की पुष्टि हुई है, हालांकि उन्होंने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि देश में वैज्ञानिक नए वेरिएंट रिसर्च कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की सलाह दी। पॉल ने बताया कि करीब 91 – 92 फीसदी संक्रमित व्यक्तियों ने इलाज के लिए होम – आइसोलेशन विकल्प को अपनाया है।
