इटली अब बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) का हिस्सा नहीं है। आधिकारिक तौर पर उसने इस बारे में चीन की सरकार को जानकारी दे दी है। बीआरआई, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इटली, यूरोप और जी7 का इकलौता देश था जो इसका हिस्सा बना है। ऐसे में उसके इससे बाहर होने को चीन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इटली ने जो वजह चीन को बताई है, वह उसे परेशान कर सकती है। इटली का कहना है कि बीआरआई वो नतीजे नहीं दे सका जिसकी उसे उम्मीद थी। न्यूज एजेंसी एएफपी ने इटली की सरकार के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पिछले चार साल से बीआरआई का हिस्सा था लेकिन प्रोजेक्ट उसकी उम्मीदों पर जरा भी खरा नहीं उतरा।