अक्सर अपने बयानो से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 29वें संस्करण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डांस किया था। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की और मुख्यमंत्री को ठुमके से जोड़ दिया। वहीं उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए संसद में उनके खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
ममता बनर्जी के डांस पर गिरिराज सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा,”वह जश्न मना रही है, ठुमके लगा रही है, ये उचित नहीं है।” जब गिरिराज से कहा गया कि बनर्जी फेस्टिवल के हिस्से के तहत डांस कर रही थीं तो गिरिराज सिंह ने कहा कि “तो फेस्टिवल में ठमके लगाना कौन सा जरूरी है?