नई दिल्ली: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रत्येक खिलाड़ी से साउथ अफ्रीका के एक महीने के लंबे दौरे में मैच जिताने वाला योगदान देने को कहा है। भारत संडे 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। डरबन में पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। द्रविड़ का मानना है कि साउथ अफ्रीकी पिचों पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है और वह चाहते हैं कि बल्लेबाजों के पास जिम्मेदारी से बैटिंग करने के लिए गेम प्लान हो।