‘बिग बॉस 17’ में 7 दिसंबर के एपिसोड में तगड़ा बवाल मचने वाला है। यह बवाल होगा ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच। जो कभी रिलेशनशिप में थे और ब्रेकअप के बाद दोस्त बन गए थे, वही दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए। जी हां, बिग बॉस के घर में ईशा और अभिषेक के बीच गंदी लड़ाई हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। सभी मोहल्ले वाले उनका बीच-बचाव करने लगे। यह दरअसल इम्यूनिटी टास्क के दौरान हुआ, जिसे अरुण जीत चुके हैं।
Bigg Boss 17 में नील भट्ट और अरुण के बीच मुकाबला होने वाला है। और यह मुकाबला बिग बॉस करवाएंगे। दरअसल बिग बॉस ने घर में इम्यूनिटी टास्क करवाने का फैसला किया है। घरवालों से पूछा जाता है कि वो हर मकान से एक कंटेस्टेंट को चुनें। लेकिन दम के मकान वाले यह फैसला लेने में नाकाम रहते हैं। इस कारण मुकाबला सिर्फ अरुण और नील के बीच होता है।