अंतिम सफर पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी: दर्शन करने पहुंच रहे बड़ी संख्या में समर्थक

अंतिम सफर पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी: दर्शन करने पहुंच रहे बड़ी संख्या में समर्थक

श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। परिवार और पुलिस के बीच ग्यारह मांगों पर सहमति बनी और उसके बाद सुखदेव सिंह की बॉडी को मैट्रो मास अस्पताल से एसएमएस अस्पताल लेकर आया गया। यहां पर रातों रात ही पुलिस ने विशेष अनुमति लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया और आज सवेरे पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया।

अब समर्थकों ने उनके पार्थिव शरीर को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा के नजदीक स्थित राजपूत सभा भवन में रखवाया है और वहीं पर बड़ी संख्या में समर्थक अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दोनों शूटर्स की पहचान कर ली गई है और दोनों की लोकेशन निकालने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार और समर्थकों की मांग है कि इस तरह का काम करने वाले दोनों शूटर्स का पुलिस एनकाउंटर करे ताकि समाज में अच्छा मैसेज जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *