बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर जारी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीते दो दिन से भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है। चेन्नई में सड़के जलमग्न हो गई है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे लाइन पानी में डूब गई है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बाद अब पड़ोसी राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। अब ओडिशा में भी सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण भारी बारिश की संभावना के कारण कल, 6 दिसंबर, 2023 को सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय ने इसके संबंध में आदेश जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण संभावित भारी बारिश के मद्देनजर सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र की छह दिसंबर की छुट्टी घोषित कर दी है।