खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की हाल ही में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लखबीर की मौत पाकिस्तान में हुई है जहाँ वह रह रहा था। लखबीर का अंतिम संस्कार भी पाकिस्तान में किया गया और वो भी गुपचुप तरीके से। लखबीर की मौत की पुष्टि उसके भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने की है। जसबीर ने बताया कि लखबीर की मौत हार्टअटैक से हुई। लखबीर की उम्र 72 साल थी।
खालिस्तानी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, जिसे भारत में बैन किया हुआ है, की पाकिस्तान शाखा का चीफ था। लखबीर को भारत में आतंकी घोषित किया हुआ था।