अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को जोर का झटका लगा है। दरअसल, इंडिया गठबंधन को बनाने और पूरे विपक्ष को एक मंच पर लाने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
नीतीश कुमार से पहले पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी गठबंधन की बैठक से किनारा कर चुके हैं। बता दें कि यह बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने बुलाई है।