आईपीएल 2024 की नीलामी में अब 15 दिन का ही समय बचा है। सभी टीमों ने पिछले महीने ही खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। हार्दिक पंड्या समेत कई खिलाड़ी ट्रेड भी हुए। अभी ऑक्शन से एक हफ्ते पर तक ट्रेडिग विंडो ओपन है। यानी अभी भी खिलाड़ियों के एक से दूसरी टीम में जाने की संभावना है। 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है।
गुजरात के पास सबसे ज्यादा पर्स
आईपीएल 2023 की नीलामी में पिछली बार की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं। टीम नीलामी में 38.15 करोड़ के साथ उतरेगी। हार्दिक पंड्या के ट्रेड होने की वजह से टीम का पर्स बड़ा है। हालांकि उन्हें ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत भी है, जो हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सके। सबसे कम पैसे लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है। फ्रेंचाइजी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सिर्फ 13.15 करोड़ रुपये ही हैं।