भड़के बिग बॉस ने खाली करवाए तीनों मकान

भड़के बिग बॉस ने खाली करवाए तीनों मकान

‘बिग बॉस 17’ में शायद ही कोई ऐसा एपिसोड निकला होगा, जिसमें कोई धमाका न हुआ हो। कभी घरवाले कुछ धमाका कर देते हैं तो कभी बिग बॉस खुद। अब बिग बॉस ने एक नहीं, बल्कि घरवालों पर दो-दो बम फोड़ दिए। एक बम नॉमिनेशन का और दूसरा तीनों मकान खाली करवाने का। मेकर्स ने हाल ही 4 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया। इसमें दिखाया गया है कि किस कंटेस्टेंट ने किसे नॉमिनेट किया।

Bigg Boss 17 के शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवालों को एक-दूसरे के ऊपर कॉफी फेंककर नॉमिनेट करना होता है। जो सदस्य जिसे नॉमिनेट करेगा, उसके ऊपर कॉफी फेंककर नॉमिनेशन की वजह भी बताएगा। इस प्रक्रिया में जो सदस्य इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए, वो हैं- अनुराग डोभाल, खानजादी, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, नील भट्ट, सना रईस खान, अभिषेक कुमार और अरुण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *