राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में होने वाली राम लीला में पाकिस्तानी भूमिका निभाएंगे। रामलीला का मंचन करने के पाकिस्तान के साथ ही 14 अन्य देशों के भी कलाकार आ रहे हैं। यह विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस का मंचन 17 से 22 जनवरी तक सरयू नदी के तट से सटे रामकथा पार्क में किया जाएगा।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक के मुताबिक पहली बार रामलीला में फिल्मी कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार नजर आएंगे। विदेशी कलाकारों को लखनऊ में ठहराया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव की अगुवाई में पदाधिकारियों के एक दल ने संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर रामलीला में शामिल होने का न्योता दिया। वह रामलीला का उद्घाटन करेंगे।