चीन के तियांगोंग स्पेश स्टेशन की पहली पूरी तस्वीर सामने आई है। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से अपने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन की पहली पैनोरमिक फोटो शेयर की गई है। ये तस्वीर टी-आकार के अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा दिखाती है, जिसमें सौर पैनल अपनी पूरी सीमा तक फैले हुए हैं और बैकग्राउंड में धरती दिख रही है। पूरी तरह से ऑपरेशनल चीन के इस स्पेस स्टेशन की ये पहली फोटो है, जिसमें तियांगोंग स्पेस स्टेशन का पूरा स्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है। शेनझोउ 16 अंतरिक्ष मिशन के यात्रियों का यान जब धरती पर लौट रहा था तो उन्होंने ये तस्वीर ली। शेनझोऊ क्रू ने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के ऊपर उड़ान भरते हुए ये फोटो क्लिक की है।