नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौर के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। दीपक को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जोड़ा गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह उनके लिए आखिरी मौका है।
दीपक चाहर एक साल से भी अधिक समय के बाद भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। नई गेंद अंदर और बाहर स्विंग कराने में माहिर दीपक टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य थे, लेकिन खराब फिटनेस ने उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि, वह चोट से उबरने के बाद राजस्थान प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखा रहे थे, लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बन पा रही थी।