नई दिल्ली: टाटा टेक्नोलॉजीज और गांधार ऑयल के बाद पेन बनाने वाली टॉप कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज की भी आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर एनएसई पर करीब 65 परसेंट की तेजी के साथ 501 रुपये पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह 503 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 304 रुपये था। कंपनी का 593 करोड़ रुपये का आईपीओ 49.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी कैटगरी में इसे 122.02 गुना बोलियां मिली थीं जबकि एनआईआई पोर्शन 35.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटगरी में इसे 13.73 गुना बोलियां मिली थीं। यह आईपीओ 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हुआ था। इससे पहले गुरुवार को टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 140 परसेंट और गांधार ऑयल का शेयर 78 परसेंट की तेजी के साथ लिस्ट हुआ था।