आज 1 दिसम्बर से सिनेमाघरों में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का डंका बजने वाला है। इस फिल्म की दहाड़ ट्रेलर के साथ ही शुरू हो चुकी थी और आज से सिनेमाघरों के अंदर भी खूब गूंजनेवाली है। इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है और अब ऐसा लग रहा है कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म इस साल की कुछ टॉप फिल्मों पर भारी पड़ सकती है। जैसा अनुमान है अगर फिल्म उसपर खरी साबित होती है तो हो सकता है कि ‘एनिमल’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित होगी। आइए जानते हैं ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन क्या कहता है।
