देश की सबसे बड़ी NBFC पर RBI का एक्शन, लोन पर लगाया ब्रेक

देश की सबसे बड़ी NBFC पर RBI का एक्शन, लोन पर लगाया ब्रेक

नई दिल्ली: आरबीआई (RBI) ने देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस (NBFC) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने इस एनबीएफसी को दो लेंडिंग प्रॉडक्ट्स के तहत लोन मंजूर करने और बांटने पर रोक लगाने को कहा है। इनमें ईकॉम (eCom) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) शामिल है। बजाज फाइनेंस के खिलाफ नियमों को नहीं मानने के कारण यह कार्रवाई की गई है। बजाज फाइनेंस मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी है। शुक्रवार के बंद भाव पर इसका मार्केट कैप 446,456.78 करोड़ रुपये है और यह देश की दसवीं सबसे मूल्यवान कंपनी है।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन न करने, खासकर इन दो ऋण उत्पादों के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्यों का विवरण जारी न करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरणों में खामियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई है।’ बयान में कहा गया है कि उक्त कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *