पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया। उन्होंने माफी भी मांगी। इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो उनकी बहू पर किए गए विवादित बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।
एक तरफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच चल रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की बहू पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद हर तरफ उनकी निंदा होने लगी। अब अब्दुल ने माफी भी मांग ली है, लेकिन इस बीच बिग बी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।