रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने का दावा किया है। पीएम ने राज्य की जनता से यह वादा किया है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में आने वाली बीजेपी सरकार उनकी आकांक्षाओं और प्रदेश की समृद्धि की सरकार होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर अपने चुनाव प्रचार अभियान के अनुभव को साझा करते हुए पोस्ट कर कहा, “छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे। कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया…सबसे बढ़िया। मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थम गया है। दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है। पीएम मोदी ने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस की करारी हार होगी।