इजरायली सेना ने गाजा के अल शिफा अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया है। इजरायली सेना टैंकों के साथ यहां घुसी और तलाशी अभियान चलाया है। जिसके बाद अल शिफा अस्पताल में सैकड़ों नवजात शिशुओं सहित बड़ी तादाद में मरीज बिना बिजली के फंसे हुए हैं। सेना यहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ले रही है। खासतौर से पुरुषों को जमा करके उनकी तलाशी ली गई है। जिसकी वजह से अस्पताल में भारी अव्यवस्था हो गई है। गाजा पट्टी का अल शिफा अस्पताल 7 अक्टूबर के बाद से हजारों घायलों का सहारा बना हुआ है। बड़ी तादाद में इजरायली हमलों में घायल लोग यहां एडमिट हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। एक तरफ ये अस्पताल हजारों घायलों को सहारा है तो दूसरी ओर इजरायली सेना यहां हमास के लोगों को छुपे होने की बात कह रही है। ऐसे में इजरायली सेना ने अस्पताल को पूरी तरह से घेरकर इसके अंदर एंट्री कर ली है। इजरायली टैंक अस्पताल के अंदर पहुंच गए हैं।