लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ‘लियो’ जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं मेकर्स अब इसे OTT पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। 19 दिनों में वर्ल्डवाइड 577 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी ‘लियो’ को दिवाली के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की तैयारी है।
थलापति विजय हालिया रिलीज ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। महज 19 दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड 577.55 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। विजय के फैंस के लिए बड़ी खुशखुबरी यह है कि अब घर बैठे इस फिल्म को देखने की तैयारी कर लीजिए। मेकर्स ने ‘लियो’ को OTT पर रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है।