मुंबई : 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र पंचायत चुनाव का बीजेपी के लिए राहत लेकर आया है। इस चुनाव में न सिर्फ बीजेपी ने नंबर वन की पोजिशन को हासिल कर अपनी साख मजबूत की है बल्कि उसके महायुति गठबंधन की पार्टियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। बीजेपी, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट ने कुल 2359 ग्राम पंचायतों में से 1372 सीटें जीत ली हैं। इस चुनाव में महाअघाड़ी गठबंधन को बड़ा धक्का लगा है। सबसे अधिक नुकसान उद्धव ठाकरे की शिवसेना को हुआ है। पार्टी में दो फाड़ होने के बाद पहले चुनाव में सीएम शिंदे की शिवसेना ने ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सीटें जीती हैं। उद्धव की शिवसेना पंचायत चुनाव में पांचवें नंबर पर रही। महाराष्ट्र पंचायत चुनाव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर मालिकाना हक के लिए लड़ रहे चाचा शरद पवार को बड़ा फैसला सुनाया है। इस चुनाव में अजित गुट ने शरद पवार खेमे को बड़े अंतर से पछाड़ दिया। शरद पवार गुट की एनसीपी पंचायत चुनाव में चौथे स्थान पर रही है।
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बीजेपी का महायुति गठबंधन जीत गया है। इस जीत के साथ ही उद्धव ठाकरे और शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों पार्टियों में बंटवारे के बाद मालिकाना हक की लड़ाई बागियों ने जीत ली। अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने अपने ताकत का एहसास कराया। बीजेपी ने शिवसेना और एनसीपी को उनके पुराने सहयोगियों के जरिये मात दे दी।